Type Here to Get Search Results !

शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

संभल। क्षेत्र के एक गांव में परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापक पर कक्षा आठ की छात्रा से छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को कोतवाली ले जाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।

पीड़ित छात्रा के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वह अन्य छात्राओं के साथ कक्षा में चटाई लेने गई थी। उसी समय शिक्षक भी कक्षा में आ गया। अन्य छात्राएं बाहर चली गईं, लेकिन वह अंदर रह गई। आरोप है कि तभी शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी की। सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई।

बुधवार सुबह छात्रा का पिता ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचा और विरोध प्रदर्शन करने लगा। भीड़ का गुस्सा देखकर शिक्षक को कक्ष में बंद कर दिया गया। इस दौरान डायल 112 और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।

ग्राम प्रधान ने बताया कि मामले की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा को दी गई, जिनसे आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग की गई। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area

WhatsApp Group Join